भावा हाईडल प्रोजेक्ट - संजय विद्युत परियोजना के नाम से परिचित इस परियोजना की उत्पादन क्षमता 120 मैगावाट है। इसकी 40-40 मैगावाट की तीन इकाइयां हैं। परियोजना 1989-90 में तैयार हो गई थी। पूर्णत: भूमिगत परियोजना भावा खड्ड पर बनाई गई है। इस परियोजना की सुरंग की लम्बाई 12 किलोमीटर है। परियोजना का विद्युत उत्पादन - घर भूमिगत है जो सतलुज नदी के दाएं किनारे किन्नौर जिले में है।
Comment with Facebook Box