नाथपा - झाकड़ी हाईडल प्रोजेक्ट - 1500 मैगावाट के इस प्रोजेक्ट को नाथपा - झाकड़ी स्थान पर सतलुज नदी पर डैम लगाकर स्थापित नदी पर डैम लगाकर स्थापित किया गया है। जिला किन्नौर के बांगतू से 4.8 किलोमीटर ठीक नीचे नाथपा स्थान पर इस प्रोजेक्ट में सतलुज नदी के पानी को 9 किलोमीटर लम्बी सुरंग में से झाकड़ी नामक स्थान पर भूमि के नीचे बनाए गए पावर हाऊस में 1500 मैगावाट बिजली उत्पन्न हो रही है। विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार इस पर 7000 करोड़ रूपये की लागत आई है। इसमें ट्रांसमिशन लिंक (उत्तरी क्षेत्र) की लागत भी शामिल की गई है। ट्रांसमिशन लिंक की लागत 78.68 करोड़ रूपये रखी गई है। यह परियोजना 2003 में बनकर तैयार हो गई है।
Comment with Facebook Box